IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) भारतीय बौद्ध महासभा महासमुन्द के सामाजिक भवन का निर्माण तीन लाख रूपए की लागत होगा। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
भारतीय बौद्ध महासभा महासमुन्द के पदाधिकारियों ने आज गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में भारतीय बौद्ध महासभा कई सालों से कार्यरत हैं। भारतीय बौद्ध महासभा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों के साथ ही अन्य महापुरूषों के विचारों व सामाजिक एकता के उत्थान का कार्य किया जा रहा है। जिले में भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत करीब पांच सौ परिवार हैं, जिनकी संख्या करीब पांच से सात हजार के बीच है। महासमुंद नगर में ही तीन से चार हजार की संख्या में निवासरत हैं। जिन्हें सामाजिक कार्यों को एकसाथ करने में दिक्कत होती है। वार्ड नं 14 में ओवर ब्रिज के पास भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई जी के नाम पर बुद्ध विहार स्थित है। जहां सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर जिलाध्यक्ष शंकर नंदेश्वर, महासचिव बी पी मेश्राम, कोषाध्यक्ष दिलीप मोटघरे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष भाउलाल बेलेकर, पीजी बांसोड़, संजय वासनिक, रीना वासनिक, वर्षा मोटघारे, यशोधरा बांसोड, संध्या गजभिए, मीना बौद्ध, देवेंद्र मेश्राम आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।