महासमुन्द(छत्तीसगढ़) महासमुंद के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विमल चोपड़ा समेत 2 पार्षद सहित कुल 8 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। तीन अलग-अलग धाराओं में सभी आरोपियों को 1200-1200 रुपये का अर्थदंड और न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई। मामला अक्टूबर सन 2013 मे अवैध शराब के खिलाफ आंदोलन के चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय महासमुंद मे धारा 144 के बावजूद 8 लोगों के जबरिया प्रवेश करने का है। महासमुंद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सजा सुनाई है।