IBN24 Desk : महासमुन्द ( छत्तीसगढ़) जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन पर टीम गठित कर जिले में धान के अवैध रूप से धान भंडारण करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही। इसी तारतम्य में पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी ओम्कारेश्वर सिंह आज पिथौरा के ग्राम मोहन्दा मे दुकान और घर मे धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए लगभग 1000 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । अधिकारियों को सूचना मिली थी कि, टिकेश्वर पिता मेघराज के दुकान और घर मे बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्यवाही की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।
इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि अवैध परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही दौरान पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी ओम्कारेश्वर सिंह, तहसीलदार नितिन, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी एवं पटवारी उपस्थित रहे है।