महासमुंद (छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से ग्राम कछारडीह के ग्रामीणों ने बांध के नीचे जमीन का पट्टा दिलवाने की मांग को लेकर आज सोमवार को मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आज सोमवार को पूर्व सरपंच डॉ संतोष साहू के नेतृत्व में ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कछारडीह बांध के नीचे दलदल जमीन पर वे पिछले तीन दशक से अधिक समय से काबिज हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतो राम साहू, डॉ संतोष साहू, संतु राम यादव, वेद राम विश्वकर्मा, गेंद राम ध्रुव, चैतराम केवट, सादुल घृतलहरे, उसतो राम साहू, मकसूदन ध्रुव,रमेश खैरवार, जलसिंग सांवरा, बेदराम, गैंदराम, चैतराम, रामप्रसाद, पुरूषोत्तम, चंद्रिका, प्रेमसिंग आदि मौजूद थे।