IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) में चोरो के हौसले बुलंद है शहर मे एक नही बल्कि एक ही रात मे दो जगह हुई है चोरी की घटना।

सिन्हा ज्वेलर्स सहित नगर पंचायत पिथौरा के अवास विभाग के कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर आलमारी मे रखे नगदी रकम सहित चाँदी के रिगं ले उडे चोर अवास कर्मचारी आज छुट्टी से लौटा तो घर का ताला टूटा पा कर पुलिस को दी सूचना घर का सारा समान चोरो ने किया अस्त व्यस्त पड़ा दिखा। चोरो के मन मे पुलिस का कोई खौफ नही है चोर बेखौफ़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।