IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द में स्थित महावीर कालोनी में रहने वाले एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर लिया। इंजीनियर ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइट नोट लिखा है। जिसमें शहर के कई-नामी गिरामी सुधखोरों का नाम होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
रायपुर के प्रोफेसर कालोनी का रहने वाला अनिमेष सिंह रघुवंशी (37) आज सुबह 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में रखा।
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर बीते चार सालों से महावीर कालोनी में एक किराए के मकान पर रह रहा था। इंजीनियर होने के नाते शहर के आसपास बहुत सारे साइट है जिसे देखता था।
सुसाइट नोट जब्त
सुसाइट नोट में शहर के बहुत सारे सुधखोरों के नाम लिखा है जिससे वह परेशान हो गया। पुलिस ने सुसाइट नोट जब्त कर राइटिंग एक्सपर्ट को भेजा जा रहा है।
सुधखोरो को जमीन बेंचकर लौटाने वाला था
बताया गया कि सुबह अपने दोस्तो को फोन कर जमीन बेचने और कर्ज चुकाने की बात करने बात मृतक किया था। महासमुन्द में सूदखोरों के दबाव से परेशान कई लोगो इससे पहले भी आत्महत्या कर चुके है।