IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) खैरझिटी में स्थापित होने वाले करणीकृपा पाॅवर प्लांट के विरोध में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब 300 किसान जिला प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट में कार्यरत एक भृत्य को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया है. दरअसल महासमुंद जिले के ग्राम खैरझिटी में 125 एकड़ पर करणी कृपा पावर प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसका विरोध खैरझिटी सहित 52 गांव के किसान लगातार कर रहे हैं. खैरझिटी स्थापित होने वाले करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में आसपास के किसान पिछले 100 दिन से धरना भी दे रहे हैं. आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 300 किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्ट्रेट में कलेक्ट्रेट के चपरासी को अपना ज्ञापन सौंपा. इस रैली कार्यक्रम में रायपुर के किसान नेता अनिल दुबे और जागेश्वर प्रसाद ठाकुर भी सम्मिलित हुए अनिल दुबे ने बताया कि लगातार इस प्लांट का विरोध हो रहा है उसके बाद भी यह प्लांट स्थापित किया जा रहा है. दो बार पहले भी कलेक्ट्रेट पर घेराव और ज्ञापन दे चुके हैं एक बार विधानसभा में दिए लेकिन कुछ नहीं हो रहा है आज भी हम यहां पहुंचे हैं और कलेक्टर को ज्ञापन न देकर कलेक्टर के चपरासी को ज्ञापन सौंपा हैं। क्योकि दोनो शासकीय सेवक है।