Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़25 लाख के विकास कार्यों की सौगात मिलने पर संसदीय सचिव का...

25 लाख के विकास कार्यों की सौगात मिलने पर संसदीय सचिव का अभिनंदन। विद्यार्थियों की आवाजाही के लिए स्कूल तक बनेगी सड़क।

महासमुंद [छत्तीसगढ़] संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से ग्राम परसदा, छपोराडीह व तुमाडबरी में करीब 25 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।
ग्राम परसदा, तुमाडबरी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल व छपोराडीह में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का साल श्री फल भेंटकर अभिनंदन किया गया। ग्राम परसदा में 8.30 लाख रूपए, छपोराडीह में 9.32 लाख की लागत से स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग तथा 7.31 लाख की लागत से ग्राम तुमाडबरी के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण की सौगात मिली है। आज शुक्रवार को ग्राम परसदा में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यहां पूजा अर्चना के बाद अभिनंदन कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हुलासगिरी गोस्वामी, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, सरपंच सारिका ध्रुव, अन्नू चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, रहीम खान, रेवाराम साहू, कमलेश चंद्राकर, सरिता चंद्राकर थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंचविहिन सरकारी भवनों तक सड़क बनाई जा रही है। इन स्थानों पर सड़क बनने से बरसात के दिनों में विद्यार्थियों को कीचड़ से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता के साथ विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में धरमपुरा जलाशय के साथ ही परसदा से लोहझर मार्ग के लिए करोड़ों रूपए की स्वीकृति कराई गई है। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने आश्रम में ट्रांसफार्मर स्थापित करने व गौरा चौरा छत निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन माखन सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बलदराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा, खेमराज साहू, हितेश साहू, मंशा राम साहू, संतोष सिन्हा, नारायण साहू, विश्राम ध्रुव, फग्गू ध्रुव, सोनू ध्रुव, हुमेश ध्रुव, मोहन ध्रुव, बल्ला देवांगन, सनत ध्रुव, हीरासिंग ध्रुव, जुनैद खान आदि मौजूद थे। इसी तरह तुमाडबरी व छपोराडीह में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, सत्यभान जेंडरे, घनश्याम जांगड़े, सती चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, विवेक पटेल, जय पवार, चुड़ामणी चंद्राकर मौजूद थे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के पहुंचने पर प्राचार्य अमी रूफस व प्रमोद कन्नौजे ने स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!