IBN24 Desk: महासमुन्द (छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम सिंघनपुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य गब्बर साहू, हेमन्त डड़सेना, खिलावन साहू, सीटू सलूजा, सोनू राज, अतुल गुप्ता, लमकेश्वर साहू, मनबोध ध्रुव, डागा राम साहू, रामजी ध्रुव, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, डागा साहू, समीर खान, सुभाष पटेल, राजा गंभीर, सत्यभान जेंडरे, विक्रम महिलांग, घनश्याम जांगड़े, हेमंत साहू, प्रताप मन्नाडे मौजूद थे।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों को पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के शुभांरभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि गांवों में पानी टंकी का निर्माण व पाइपलाइन विस्तार होने से ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी की सप्लाई हो सकेगी। पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। खासकर महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़िया सरकार बनी है, जिसकी वजह से किसानों, आदिवासियों, मजदूरों एवं समाज के गरीब तबके के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार निर्णय ले रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों के ऋण की माफी और 25 सौ रूपए में धान खरीदी का निर्णय लिया गया। कर्जमाफी और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास कृषि भूमि नहीं है और वे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के लिए कृषि श्रम या मनरेगा के काम पर निर्भर हैं, उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। इसका लाभ उठाने की भी अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच धनेश्वरी भास्कर, सरपंच प्रतिनिधि मंजीत भास्कर, प्रेम लाल साहू, मनी यादव, सुरेश प्रभाकर, रूपेश प्रभाकर, पूर्णिमा प्रभाकर, गजेंद्र कुर्रे, भागवत योगी, नेपाल साहू, यशवंत कुमार सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।