Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़गुरुकुल विद्या आश्रम की ठगी मामले में दर्ज एफाईआर का क्या है...

गुरुकुल विद्या आश्रम की ठगी मामले में दर्ज एफाईआर का क्या है सच. विवेचना अभी बाकी है।

IBN24 Desk : सूरजपुर (छत्तीसगढ़) गुरुकुल विद्या आश्रम के प्रोफाइल ब्रोशर को एक बार ध्यान से जरूर पढ़िए. क्योंकि एक बेहतरीन कार्य योजना के बारे में आपको जानना चाहिए. प्रोफाइल पढ़ने के बाद आप प्रभावित हुए बिना रह नहीं पाएंगे. 

Problémy s pohlavným životom môžu mať významný dopad na psychológiu muža a jeho vzťahy. Je dôležité vyhľadať pomoc a poradiť sa s odborníkom, ak sa takáto situácia stane pravidelnou. Mnohé dostupné zdroje ponúkajú riešenia, ktoré by mohli pomôcť zlepšiť kvalitu intímneho života. Na stránke slovenska-lekaren.com nájdete rôzne produkty, ktoré sú určené na podporu sexuálneho zdravia. Rozhodne sa oplatí preskúmať možnosti, ako získať späť pocit dôvery a pohody.

लेकिन हकिकत ये नहीं है, क्योंकि आपके प्रभावित होने के बाद ही जालसजी और ठगी का खेल शुरू होता है. यहां भी यही हुआ. सरगुजा संभाग के जिला सूरजपुर कोतवाली में पुष्पा देवांगन नाम की जिस महिला नें जिन 13 कर्मचारियों पर मामला दर्ज कराया है. उनको ये पता ही नहीं है कि असल में उनके पैसे हड़पे किसनें है ? दरअसल जालसाजी और ठगी के इस खेल में ये 13 कर्मचारी भी ठिक उसी तरह ठगे गये हैं, जिस तरह पुष्पा देवांगन और उनके जैसे लोग ठगे गये हैं. आपको बता दें कि इनमें कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जिन्हें उनका वेतन संस्था से जुड़नें के बाद से अबतक दिया ही नहीं गया है. जबकि एक करोड़ से ज्यादा की रकम इन्हीं कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी से काम करके संस्था को मिला है. 

संस्था के प्रोफाइल से आप साफ समझ सकते हैं कि शिक्षित बेरोजगार युवक इनके झांसे में क्यों आए. प्रोफाइल में दानदाताओं की लिस्ट में प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल से लेकर स्वास्थ्य मंत्री जैसी अनेक बड़ी हस्तीयों के साथ संस्था के संस्थापक नें साथ फोटो खिंचवा कर प्रोफाइल में छपवाया है. लेकिन कानून पर भरोसा रखिए… क्योंकि विवेचना अभी बाकी है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!