IBN24 Desk महासमुंद (छत्तीसगढ़) विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सिरपुर गोंड़ समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में सिरपुर के पूर्व सरपंच थनवार यादव व राधेलाल सिन्हा उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिपं सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए समाज के एकजुट होना होगा। आज समाज के लोग शिक्षित होकर आगे बढ़ रहे हैं। समाज को नशा मुक्ति की ओर ले जाने की जरूरत है। गांव-गांव में आदिवासी दिवस को मनाना चाहिए, आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाए रखने सभी को मिलकर कार्य करना होगा। अमर ने समाज विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने आदिवासी दिवस पर हुए भव्य आयोजन के लिए समाज को बधाई भी दी। कार्यक्रम के दौरान आदिवास परपंरा व छग के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस अवसर पर समाज जन प्रेमसिंह नेताम, रामप्रसाद छेदैहा, बाबुलाल छेदैहा, सुनील नेताम, जयलाल नेताम, रामलाल मरई, परदेशी राम छेदइया, रेशमलाल छेदइया, पंचराम छेदइया सहित ध्रुव समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या संख्या में उपस्थित थे।