IBN24 Desk : महासमुंद। ग्राम गोपालपुर, मुस्की व कांपा में गणेशोत्सव के अवसर पर युवाओं व ग्रामीणों द्वारा भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद सदस्य अरिन भागीरथी चंद्राकर ने की। तीनों ग्रामों में युवाओं की टीम द्वारा मुख्य अतिथि अमर अरूण चंद्राकर का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

गोपालपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमर अरूण चंद्राकर ने भगवान विघ्नहर्ता की जयकारे लगाते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजनों से गांव का माहौल खुशनुमा रहता है। युवाओं की सहभागिता से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होता है।

ऐसे ही गांव व समाज के कार्यों में भागीदार बनकर विकास की ओर अग्रसर होते रहे। उन्होंने मुस्की व कांपा के कार्यक्रमों में युवाओं को सतत समाजसेवा व गांव विकास के कार्यों में शामिल होने प्रेरित किया। ग्रामीणों ने अमर को गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसका उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को जनपद सदस्य अरिन चंद्राकर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर वेंकटेश चंद्राकर, सरपंच संदीप चंद्राकर, रेखराज पटेल, नरेंद्र साहू, सनी टंडन, देवेंद्र चंद्राकर, नारायण साहू, सुरेंद्र दुबे, गोपालपुर युवा समिति अध्यक्ष पोषण साहू, डोमन निषाद, डलेश्वर यादव, चेतन यादव, लक्की सेन, बृजलाल यादव सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।