IBN24 Desk: महासमुन्द (छत्तीसगढ़) बागबाहरा एंव कोमाखान तहसील क्षेत्र एंव थाना क्षेत्र बागबाहरा,कोमाखान बुंदेली,तेन्दुकोना क्षेत्र के ग्रामों में उडीसा नीर्मित एंव हाथ भट्टी का अवैध शराब बिक्री की लगातार बढ़ती हुई मामले से त्रस्त होकर पंचायत क्षेत्र के पदाधिकारीयों ने 22 जुलाई 2025 को कोमाखान थाना में संयुक्त ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने कि मांग की गई थी बावजूद पुलिस एंव आबकारी विभाग के व्दारा किसी प्रकार से पहल नहीं किया गया अवैध शराब बिक्री का विरोध करने वाले उपसरपंच दुर्गेश साहू को गांव के कुछ लोगों ने आर्थिक दंड़ लगाते हुए 75 हजार रु. का जुर्माना लगा दिया गया इस फैसले के खिलाफ दुर्गेश साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एंव एसडीओपी बागबाहरा को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है परंतु उपसरपंच को आज पर्यंत तक कोई न्याय या राहत नहीं मिल पाया है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के दर्जनों गांव में उडीसा नीर्मित एंव हाथ भट्टी का शराब का अवैध बिक्री खुलेआम किया जा रहा है जिससे प्रदेश सरकार को लाखों रु. राजस्व नुकसान तो हो रहा है साथ ही क्षेत्र के गांवों का शांति व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो रहा है वहीं पढे़ लिखे नवजवान नशे के गिरफ्त में आकर अपना और परिवार का भविष्य चौपट कर रहे है साथ ही घरों का खुशनुमा माहौल में जहर घुलने लगा है।
दिनांक 3 अगस्त को देवरी के गायत्री मंदिर प्रागंण में त्रिस्तरीय पंचायत राज के पदाधिकारियों एंव ग्रामीणों ने आवश्यक बैठक आहूत कर पूरे क्षेत्र में अवैध शराब पर पाबंदी लगाने का निर्णय लेते हुए ग्राम पंचायत खुर्सीपार के उपसरपंच को अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर जो 75 हजार रु.नगद दंड लगाया गया है के संबंध में आवश्यक जांच कर कार्यवाही करने की मांग को ले कर पुलिस थाना कोमाखान में जाकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में स्पष्ट रुप से कहा गया है कि 9 अगस्त तक प्रशासन दोनों मुद्दे पर कार्यवाही सुनिश्चित करें अंयथा 10 अगस्त को सभी पदाधिकारियों एंव ग्रामीणों के व्दारा कोमाखान चौखडी में आन्दोलन करने की चेतावनी दिया गया है जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव गांव जाकर आन्दोलन के लिए जनसमर्थन की मांग कर रहे है ताकि इस अवैधानिक काम को पूर्णतः बंद किया जा सके।नदी घाटों से खुलेआम दिन दहाड़े दिन भर उडीसा से शराब मोटरसाइकिल के माध्यम से गांव गांव शराब पहुंचाया जा रहा है।ग्राम फिरगी में तो बकायदा हाथ चूलाई का शराब लाखों रुपये का बिक्री किया जाता है गांव वाले बुंदेली थाना में शिकायत करके थक गये है बताया जाता है जब जब बुंदेली थाना से शराब पकडने के लिए पुलिस बल आता है उसके पहले बुंदेली थाना से किसी के व्दारा फिरगी गांव के शराब कोचिया को खबर कर शराब को हटवा दिया जाता है उक्त मुखबिर पुलिस के सफलता में लगातार बाधा उत्पन्न किया जाता है इस लिए अवैध शराब बेचने वाला पुलिस के हत्थे चढने से बच जाता है।
बरहाल अवैध शराब के खिलाफ में ग्रामीण एंव पंचायत के तमाम पदाधिकारी आन्दोलन करने बाध्य हो रहे है बताया जा रहा है आन्दोलन में भीड जुटाने की तैयारी जोरों पर है।