Wednesday, October 8, 2025
Homeदिल्लीJamia Nagar की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग, कई दर्जन वाहन...

Jamia Nagar की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग, कई दर्जन वाहन जलकर खाक

IBN24 Desk : Delhi: राजधानी दिल्ली में बुधवार को भीषण आग लगने की ख़बर सामने आई है. यह आग जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग Jamia Nagar Electric Motor Parking में लगी है. जिससे दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गई. बता दे कि, बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई और अफरा तफरी मच गई. जिस जगह पर आग लगी है, वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है. आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी.

11 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

दिल्ली फायर बिग्रेड का कहना है कि, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए. हालांकि, आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

कई दर्जन वाहन जलकर राख

बताया जा रहा है कि, आग में 10 कार, 1 बाइक, 2 स्कूटी, 30 नई ई-रिक्शा और 50 पुरानी ई-रिक्शे जलकर राख हो गई. हालांकि, इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में आग लगी थी, जिसे तुरंत ही दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझाया गया. इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित एक बैंक में आग लगी थी.

मुंडका में भी हुआ था भीषण अग्निकांड

आपको बता दे कि, इससे पहले बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में भीषण आग लगी है. मुंडका बिल्डिंग भीषण अग्निकांड सभी को याद ही होगा. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!