IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) अमृत महोत्सव अभियान के तहत नयापारा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को नि: शुल्क बूस्टर डोज अभियान का नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पार्षद एवं कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष ने बूस्टर डोज भी लगाया है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा में शुक्रवार से बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने कहा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दो साल बहुत ही भयावह रहा। उस दौरान वैक्सीन की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन आज वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज की भी व्यवस्था है। सभी वयस्क को बूस्टर डोज लगाना चाहिए। इस मौके पर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा जिले के नागरिकों में बहुत ही जागरूकता आई है। इस लिए वैक्सिनेशन में महासमुंद जिला अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा महानगरों में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है। इस लिए सभी को बूस्टर डोज लगाना चाहिए। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अपील करते हुए कहा कि 75 दिनों में महासमुंद जिले के साढ़े 7 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाना है। उन्होंने कहा सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही लक्ष्य को पूरा करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बंजारे ने बताया कि परियाप्त मात्र में बूस्टर डोज है। उन्होंने कहा सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूस्टर डोज लगा सकते हैं। और इसका कोई भी साईड इफेक्ट नहीं होता है।
बता दें कि नि: शुल्क बूस्टर डोज 15 जुलाई से 30 सितंबर तक लगाएं जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग जिले में 216 केन्द्रों के माध्यम से प्रति दिन दस हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा है । वर्तमान जिले में कोविशील्ड के 25680 डोज , कोवैक्सीन के 60110 डोज एवं कार्बोवैक्स के 200 डोज उपलब्ध है। इस अवसर पर पार्षद हफीज़ कुर्रेशी, महेन्द्र सिका, सीएमओ आशीष तिवारी, जिला टीकाकरण के नोडल अरविंद गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद थे।