
महासमुन्द (छत्तीसगढ़)- महासमुंद जिले में हमर भुईयां और एंजॉए ग्रुप के साथ अन्य पर्यावरण संरक्षण संस्था मिल के शहर और ग्रामीण इलाकों के पर्यटन स्थल और दर्शनीय स्थल को प्लास्टिक के कचरों से मुक्त करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं..इस कार्य में अब शासकीय कर्मचारी भी जुड़कर अपनी सहभागिता निभा रहे है !प्लास्टिक लम्बे समय तक सड़ते नहीं है और मृदा और पर्यावरण को नुकसान पहुचाते है प्लास्टिक का कचरा पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है.. ये बात अब कौन नहीं जानता.. लेकिन अहम बात ये है कि इससे होने वाले नुकसान से बचाव के लिए आगे कौन आता है.. महासमुंद के ये संस्था इसी नुकसान को समझते हुए आगे आया है और जिले भर के पर्यटन स्थल और दर्शनीय स्थल, जहां प्लास्टिक का कचरा लापरवाही से फेंक दिया जाता है.. इन प्लास्टिक के कचरों को ये संस्था के लोग एकत्रित कर उस स्थान को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करते है ! इसके लिए सबसे पहले उन पर्यटन और दर्शनीय क्षेत्रो का भ्रमण किया जाता है जहा लोगो द्वारा उपयोग के बाद प्लास्टिक कचरा छोड़ दिया जाता है उसके बाद हमर भुईयां और एंजॉए ग्रुप के साथ अन्य पर्यावरण संरक्षण संस्था का काम शुरू होता है हर रविवार को सुबह से ही हमर भुईयां और एंजॉए ग्रुप के साथ अन्य पर्यावरण संरक्षण संस्था के लोग वहा पहुचकर पहले उस इलाके के प्लास्टिक कचरा की उठाकर साफ करते है साथ ही उस क्षेत्र के लोगो के साथ शपथ लेते की अब हमे इस इलाके से हमेशा प्लास्टिक कचरे को साफ करना है साथ ही प्लास्टिक का उपयोग भी कम करना है ! हमर भुइयां ग्रुप के नरेन्द्र चंद्रकार ने बताया कि महासमुंद जिले मे इस पहल की शुरुआत श्री सिध्ध बाबा दर्शनीय स्थल से शुरू की गया जहा लोगो ने उपयोग के बाद बड़ी मात्रा मे प्लास्टिक कचरा छोड़ दिया था इसके बाद मुड़माड़ डेम, उमरदा डैम, तुमाडबरी डैम , दलदली दर्शनीय स्थल सहित कई जगहो को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कर इस जगह को साफ रखने का संकल्प लिया गया इस सराहनीय कार्य में प्रशासनिक अमला भी जुड़ रहा है.. खास कर पुलिस विभाग की टीम महासमुंद एस पी प्रफुल्ल ठाकुर खुद इस सफाई में सहयोग करने आते है और इनकी टीम भी यहां पूरा सहयोग करती है महासमुंद एस पी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का ये बहुत बढ़िया प्रयास हमर भुईयां और एंजॉए ग्रुप के साथ अन्य पर्यावरण संरक्षण संस्था कर रहे है जो भी मदद पुलिस विभाग से होगी मै करूंगा ।