महासमुन्द ( छत्तीसगढ़ )आपके शहर महासमुंद में कॉर्निवाल होने जा रहा है 24, 25, 26 दिसंबर को दोपहर 4 बजेसे शाम 10 बजे तक, दादाबाड़ा ( विठोबा टाकीज के सामने) ,जिसमे होगा शॉपिंग,
खाना- पीना, मौज- मस्ती, सीखना सिखाना, लाइव म्यूजि, डी जे नाइट ।इन सबके अलावा मन को सुकून देने वाला एक और स्टाल होगा जिसमें मिलेगा आपको सीक्रेट सांता बनने का मौका ।जी हाँ सही समझा आपने, सांताक्लॉज कहते है ना, क्रिसमस के मौक़े पर सांता सबको उपहार देते हैं। तो आइए हम भी किसी के लिये सांता बने किसी ज़रूरत मंद के जीवन मे खुशियाँ बढ़ाएं।