IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले के ग्राम पिरदा के कई ग्रामीण पिछले 3 साल से वन अधिकार पट्टा के लिए भटक रहे हैं। कई बार जन चौपाल में आवेदन देने के बाद भी उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया ।
एक बार फिर पिरदा के ग्रामीण अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और यहां कलेक्टर निलेश कुमार श्रीसागर को ज्ञापन सौपकर वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग किया है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मालीडीह के आश्रित ग्राम पिरदा के निवासी हैं और 2002 से उस जमीन पर काबिज है तब से खेत बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। उनके पास उक्त भूमि के अलावा और कोई जमीन नहीं है गांव में कई व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा योजना के तहत मिल चुका है लेकिन उन्हें नहीं मिल रहा 2018 से अधिकार पट्टा के लिए आवेदन कर रहे है। पट्टा नही होने के वजह से उस जमी। पर उपजे धान को समर्थन मूल्य पर नही बेच पा रहे है उस धान को कम रेट पर बेचने पड रहा है।